Skip to main content

अखंड भारत: यह एक वास्तविकता थी, न कि केवल एक काल्पनिक विचार

 अखंड भारत बनाने का संकल्प लेने के लिए हर वर्ष अखंड भारत दिवस 14 अगस्त  को मनाया जाता  है। देश के आजादी के दीवानों ने खंडित भारत की परिकल्पना नहीं की थी। लेकिन 14 अगस्त 1947 को अखंड भारत का आखिरी विभाजन हुआ। इस वर्ष भी संघ मुख्यालय और विश्व हिन्दू परिषद् ने कार्यालय में अखंड भारत दिवस मनाया । उपस्थित लोगों ने न सिर्फ भगवा ध्वज फहराया बल्कि देश को आजाद कराने में शहीद हुए लोगों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अपने संकल्प को दोहराया। वक्ताओं ने जिले के नागरिकों को अपनी भावना से अवगत कराते हुए अखंड भारत निर्माण में सहभागी बनने की अपील की। वंदे मातरम् के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ

भारत माता के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर खंडित भारत को अखंड भारत बनाने का संकल्प लिया गया। अध्यक्षता डा. संतोष सिंह व संचालन उज्ज्वल ने किया। इस मौके पर मुख्य वक्ता आरएसएस के जिला कार्यवाह मिथिलेश राय ने कहा कि 2500 वर्षो में षडयंत्रकारी ताकतों ने भारत को 24 बार खंडित किया । 1857 में जिस भारत का क्षेत्रफल 83लाख वर्ग किलोमीटर था और 1947 में घटकर मात्र 33 लाख वर्ग किलोमीटर रह गया है। उन्होंने कहा कि जब जर्मनी, इटली व इजरायल का एकीकरण हो सकता है तो अपने अखंड भारत का पुर्ननिर्माण क्यों संभव नहीं हो सकता।

अखंड भारत में आज के अफगानिस्थान, पाकिस्तान , तिब्बत, भूटान, म्यांमार, बांग्लादेश, श्रीलंका आते है केवल इतना ही नहीं कालांतर में भारत का साम्राज्य में आज के मलेशिया, फिलीपीन्स, थाईलैंड, दक्षिण वियतनाम, कंबोडिया ,इंडोनेशिया आदि में सम्मिलित थे। सन् 1875 तक (अफगानिस्थान, पाकिस्तान , तिब्बत, भूटान, म्यांमार, बांग्लादेश, श्रीलंका) भारत का ही हिस्सा थे लेकिन 1857 की क्रांति के पश्चात ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिल गई थी उन्हें लगा की इतने बड़े भू-भाग का दोहन एक केंद्र से  करना संभव नहीं है एवं फुट डालो एवं शासन करो की नीति अपनायी एवं भारत को अनेकानेक छोटे-छोटे हिस्सो में बाँट दिया केवल इतना ही नहीं यह भी सुनिश्चित किया की कालांतर में भारतवर्ष पुनः अखंड न बन सके।


अफ़ग़ानिस्तान (1876) :विघटन की इस शृंखला का प्रारम्भ अफ़ग़ानिस्तान से हुआ जब सन् 1876 में रूस एवं ब्रिटैन के बीच हुई गंडामक संधि के बाद अफ़ग़ानिस्तान.भूटान (1906),श्रीलंका (1935),पाकिस्तान(1947), बांग्लादेश (1971).

Comments

Popular posts from this blog

We all are our history

History is not the past. It is the present. We carry history with us. We are our history. In other words: You’re a product of your environment. Now that term is usually relegated to people from low-income, crime-infested areas…but why? We all are a product of our environment. Your existence is an amalgamation of every triumph, every hard-won battle, every woman who had an idea and massaged it, and had the courage to use it to change the world. Every person who survived slavery, Jim Crow and the black codes, to the Trail of Tears, wars…and passed their dreams on to you—of love, of hate. Yup, you are also the product of the other: Of silence, of apathy, a school built on stolen ground. Of women, a parent, grandparent, ancestor who suppressed dreams and ideas, who died with lost potential and horrific memories of sexual assault, mental illness, who didn’t feel good enough, or pretty enough or ENOUGH. Even your anxiety is part of your history…and yet here you are. Privileged, blessed...

आत्महत्या को जहां अन्य धर्मों में पाप और नरक जाने का कार्य माना जाता है। वही हिंदू धर्म ग्रंथ क्या कहती है?

अचानक अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के पीछे विवाद गहराया हुआ है. इस घटना ने एक बार फिर समाज की सच्चाई सबके सामने ला दी है. जहां पर भीड़ में घिरे रहने वाला इंसान भी अकेला है. बहरहाल, भौतिक दुनिया से परे अगर आत्महत्या को आध्यात्मिक दृष्टिकोण से देखें तो गरुड़पुराण में आत्महत्या करने वाले इंसान के बारे में दिलचस्प उल्लेख मिलता है. दुनिया के अधिकतर धर्मों में कहा गया है कि आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की आत्मा पर शैतान अधिकार कर लेता है तथा उसे नर्क की आग में हजारों साल तक जलाता है. लेकिन हिंदू धर्म में इन धर्मों से अलग कई बातें कही गई हैं. दरअसल, पुराणों के अनुसार जन्म और मृत्यु प्रकृति द्वारा पूर्वजन्म के आधार पर निर्धारित कर दी जाती है. जैसे किसी मनुष्य की आयु 50 साल निर्धारित की गई है लेकिन अगर वो जीवन से हताश होकर 30 वर्ष की आयु में ही आत्महत्या कर लेता है तो बाकी के 20 साल उसकी आत्मा मुक्ति के लिए भटकती रहती है. ऐसे में अगर उसकी कोई इच्छा अधूरी छूट गई है तो वो उसे पूरा करने के लिए उसकी आत्मा विभिन्न योनियों में भटकती रहती है. लेकिन ऐसा भी नहीं है कि आत्महत्या करने वाले ...

Arayan Invasion Theory True Or Fake ?

  The Aryan Invasion theory- Something I am being taught in school right from 5th grade. Unlike most of my classmates who read subjective fields like history and sociology, get influenced by the school of thought which the text book imposes, complying with the personal biases of majority of their professors, prefer not doing additional research or thinking out of the text instead, write in paper whatever is indoctrinated in them, I generally look for a more compatible and objective way of finding historical truth and strongly abide by the reality–  although in paper, I need to show them what they “want” to see. This fallacy of the Indian educational system forced me to explore the truth out of the conformity since within the Institution, never have I ever experienced an environment of free academic debate. This article consists of 5 main parts- A. Explanation of the Aryan invasion theory B. Reasons for its proposal C. Refutation of the Theory – 8 arguments against the AIT D. C...